आयुक्त द्वारा समयावधी पत्रो व सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा!
देवास - समयावधी पत्रो तथा सीएम हेल्प लाईन मे निगम संबंधित शिकायतो के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम अधिकारियो के साथ आहूत की गई। आयुक्त ने समयावधी पत्रो तथा सीएम हेल्प लाईन मे निगम संबंधि प्राप्त शिकायतो की समीक्षा कर उनका समय सीमा मे निराकरण किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये। इसी प्रकार सीएम हेल्प लाईन से संबंधित स्वास्थ्य विभाग की प्राप्त शिकायतो का स्वास्थ्य निरीक्षक अपने-अपने वार्ड क्षेत्रो मे जाकर निराकरण करवायें।
बैठक मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान, उपयंत्री दिलीप मालवीया, श्याम सुन्दर रघुवंशी, चंदन सोनी, स्वच्छता निरीक्षक अनिल खरे, राजेश सांगते, भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड, कुणाल दुबे आदि उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - संपत्तिकर एवं जलकर की वसुली सख्ती से की जावे—आयुक्त!
इसे भी पढे - शहर मे समरसता यात्रा का आगमन 5 अगस्त को : विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार करेंगी यात्रा की अगवानी!
Comments
Post a Comment