निगम कार्यालय व जवाहर चौक पर महापौर ने किया ध्वजारोहण!
देवास - 15 अगस्त आजादी के 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम कार्यालय मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा प्रात: 7.30 बजे ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, पार्षद रितु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा के साथ 38 निगम अधिकारियो व कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ठ कार्यो हेतु प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। तत्पश्चात परम्परा अनुसार स्थानिय जवाहर चौक पर प्रात: 8 बजे महापौर द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इन अवसरो पर पार्षद प्रतिनिधि नितीन आहूजा, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, कैलाश जसोई, बोहरा समाज से जाकीर नजमी, अली असगर नदीम, जकीउद्दीन नलवाला निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, उपयंत्री विजय जाधव, दिलीप मालवीया, श्याम सुन्दर रघुवंशी, समग्र अधिकारी राघवेन्द्र सेन, ईसाक मिर्जा, राम ठाकुर, संजय सांगते, गिरजेश शर्मा, सुनिल पंड्या, तनवीर शेख, कुणाल दुबे, महेन्द्रसिह सोनगरा, जाकीर अली, निर्मल कुशवाह, मुन्ना कुरैशी, विशाल शर्मा, तारचंद चौधरी, सतीश चव्हाण, शेरसिह गोहिल, हेमराज सांगते, अजीमुद्दीन शेख, कमला बांगर, नारयण श्रीवास, सत्यनारायण योगी, कैलाश नायक, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल खरे, राजू सांगते, भूषण पवार, हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे,ओमप्रकाश पथरोड आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment