हिन्द फौज ने ध्वजारोहण कर निकाला फ्लैग मार्च, प्रतिभाओ का किया सम्मान!




देवास। हिन्द फौज ने ध्वजारोहण कर फ्लैग मार्च निकालकर प्रतिभाओ का सम्मान किया। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर देवास में हिन्द फौज के 250 सैनिक ने फ्लैग मार्च निकाला। पहले  कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात शहर में फ्लैग मार्च निकाला, जो स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः स्टेडियम पहुंचा। हिन्द फौज ने सामाजिक कार्य, रक्तदाता व खिलाड़ियों का सम्मान किया। 


इस अवसर पर  हिन्द फौज एथलेटिक्स संचालक मीना राव, हिन्द फौज रक्त दान गतिविधि संचालक सीमा विकास गिरी, हिन्द फौज शिक्षा संचालक जा अग्रवाल, रवि अग्रवाल हिन्द फौज वार्ड मंत्री नीलू सक्सेना, हिन्द फौज सर्वेक्षण अधिकारी कुमेर सिंग वर्मा, हिन्द फौज प्रशिक्षण संचालक ताषिन शेख, हिन्द फौज क्रिकेट संचालक सोहन सिंह दरबार एवं सोहन सिंग चौहान, हिन्द फौज सैनिक मनोज पटेल, रीना पटेल, खुशबू पेग्नीश, कल्पना निरखे, महेन्द्र सेंधव, रोहित शर्मा, सुभम सोनी, डाॅ. मायाराम राम, राधा शुक्ला आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र शुक्ला ने किया। मुख्य अतिथि खेल एवम युवा कल्याण विभाग खेल अधिकारी देवास हेमंत सुधीर सर, सांखिकी अधिकारी अर्चना डोडेकर, देवास जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवस्तव, आर्मी मेन धर्मेंद्र सिंह ठाकुर थे। आभार हिन्द फौज कोषाअध्यक्ष पुनित गिरी ने माना।



























Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग