पांच वर्षो से जर्जर अवस्था में अम्बेडकर भवन, निम्न आय वर्ग के लोग नही कर पा रहे आयोजन!
- भवन के जीर्णोद्धार को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन!
देवास। निम्न आय वर्ग के लोगों के कार्यक्रमों हेतु बनाए गए अम्बेडकर भवन का जीर्णोद्धार बार-बार शिकायत के बाद भी विगत पांच वर्षो से नही हो पा रहा है। शीघ्र जीर्णोद्धार की मांग एवं अम्बेडकर भवन के समक्ष भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर का स्टैच्यू लगाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष आवेदन सौंपा। पटेल ने आवेदन में बताया कि 35 वर्ष पूर्व जनसंघ पार्टी के प्रमुख स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने आमसभा कर देवास में चुनाव के समय निम्न आय वर्ग के लोगों के कार्यक्रम हेतु अम्बेडकर की सौगात मप्र को दी थी।
चुनाव जीतने के पश्चात प्रदेशभर में अम्बेडकर भवनों का निर्माण किया गया। इसी दौरान स्टेशन रोड गीता भवन के सामने अम्बेडकर भवन निर्मित है। अम्बेडकर भवन में अब भी निम्न आय वर्ग के लोग अपने पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित करते है। किंतु जवाबदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण अम्बेडकर भवन विगत पांच वर्षो से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।
समाज के लोग अम्बेडकर भवन की जर्जर स्थिति के कारण अपने कार्यक्रम नही कर पा रहे है। पटेल ने कलेक्टर ऋषव गुप्ता को आवेदन सौंप मांग की है कि शीघ्र ही अम्बेडकर भवन का निर्माण कराया जाए एवं नवीन स्टैच्यू भवन के पास लगाया जाए। आवेदन की प्रति श्री पटेल ने राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को भी भेजी।
इसे भी पढ़े - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रबंधक की प्रताडऩा से परेशान होकर किसान कलेक्टर के पास पहुंचे!
इसे भी पढ़े - सीएम राइज स्कूल देवास में उत्कर्ष एवं मेधा योग की तीन दिवसीय कार्यशाला का किया जा रहा है आयोजन!
Comments
Post a Comment