त्यौहार पर प्रशासन हुआ सख्त खाद्य सुरक्षा खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले में लगातार की जा रही है कार्यवाही!





देवास - आयुक्त खाद्य सुरक्षा खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल एवं कलेक्टर महोदय जिला देवास के आदेशानुसार, श्रीमती निर्मला सोमकुंवर अभिहीत अधिकारी जिला देवास के निर्देशानुसार आगामी रक्षाबंधन त्यौहार पर आम जनता को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ प्राप्त हो इस हेतु मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जांच दल द्वारा देवास में नमूना एवं निरीक्षण कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसके अंतर्गत दिनांक 28.08.2023 को सुरेन्द्र ठाकुर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा  न्यू माहेश्वरी स्वीट्स स्टेशन रोड़ नगर निगम मार्केट देवास से मिल्क केक, पेढ़ा एवं आर.के. होटल उज्जैन रोड़ इटावा देवास से रसगुल्ला एवं सोनपपड़ी के लीगल सर्विलेंस नमूनें लिए गये।


दिनांक 26.08.2023 को कैलाश वास्केल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तहसील खातेगांव जिला देवास में जायसवाल ट्रेडर्स बरछा रोड़ खातेगांव से रतलामी सेंव, खट्टा मीठा मिक्चर, सोनपपड़ी, सोलंकी एजेंसी बरछा खुर्द खातेगांव से रतलामी सेंव, खट्टा मीठा मिक्चर, तीखा तड़का मिक्चर, द चाय स्टूडियो बस स्टेण्ड खातेगांव से सेंव (लूज) के लीगल एवं सर्विलेंस नमूनें लिए गये। इस प्रकार कुल 5 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 6 लीगल नमूनें एवं 5 सर्विलेंस नमूनें लिये गये। आगामी त्यौहार को देखते हुए मिलावटी से मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में