नगर का हाल जानने निकले बाबा भंवरनाथ जी महाराज : सुबह बोल बम के गूंज से गूंज उठा भोरासा नगर.........

  •  ओमकारेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर आई कावड़ यात्रा ने किया भगवान मनकामेश्वर व बाबा भंवर नाथ महाराज का अभिषेक!



भौरासा निप्र/चेतन यादव - नगर मे मां नर्मदा नदी के तट ओमकारेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर बाबा भवर नाथ कावड़ यात्रा के सदस्य पैदल 150 किलोमीटर दूर की दूरी तय कर नगर में प्रवेश किया जिसका नगर में अनेक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने स्वागत किया। वही नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बाबा भवर नाथ मंदिर प्रांगण पहुंची। 


जहां पर नगर परसाई मनोज जोशी व स्थानीय पुजारी चंद्रशेखर शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ सभी कावड़ियों का भगवान मनकामेश्वर और बाबा भवर नाथ महाराज का मां नर्मदा के जल से जलाभिषेक किया गया और बाबा से पूरी नगर व क्षेत्र में सुख समृद्धि और प्रगति हो ऐसी मनोकामना लिए प्रतिवर्ष नगर से बाबा भवर नाथ महाराज से आशीर्वाद लेकर ओमकारेश्वर से मां नर्मदा का पवित्र जल अपनी कावड़ मैं भरकर पैदल ही यहां तक यात्रा पूरी करते हैं नगर व क्षेत्र वासियों की सुख-समृद्धि अच्छी वर्षा हो सभी लोग खुशहाल हो ऐसी कामना सभी कावड़ यात्री द्वारा की गई





इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे, सभी ने महाआरती व प्रसादी का आनंद लिया वहीं शाम को बाबा भवर नाथ कांवरियों के द्वारा शाही सवारी का भी आयोजन किया गया जिसमें सवारी के आगे बैंड बाजे ढोल ताशे उज्जैन की मशहूर पार्टी के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। वही यह सवारी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बाबा भंवरनाथ महाराज कावड़ यात्रा के द्वारा निकाली गई जो भवर नाथ जी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर मालीपुरा, पुरानी कचहरी, होते हुए बड़ा हनुमान चौक, रपट, छोटा हनुमान चौक , बस स्टैंड, से होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचीयहां पर भव्य आरती के बाद प्रसादी वितरण हुआ















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग