सुचित्रा सिंह भाटी ने टीम का नेतृत्व करते हुए सिल्वर मेडल जीता!

 

केंद्रीय विद्यालय बैरागढ़ भोपाल में रीजनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें मध्य प्रदेश के अलग-अलग केंद्रीय विद्यालयों से 10 टीम ने भाग लिया, जिसमें केंद्रीय विद्यालय नंबर टू इंदौर टीम की कप्तान सुचित्रा सिंह भाटी के नेतृत्व में दूसरा पद प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता सुचित्रा सिंह भाटी सीहोर जिले के आखिरी छोर पर छोटा से गांव बीलपान के ठाकुर ओंकार सिंह भगत (अध्यक्ष देवबड़ला मंदिर)की परपोती व कुंवर राजेंद्र सिंह भाटी (एस ए एफ हाई कोर्ट इंदौर) की सुपुत्री है। 


कुंवर विजेंद्र सिंह भाटी जिला प्रवक्ता राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने बताया मेरी प्रिय भतीजी सुचित्रा सिंह भाटी ने पहले भी भोपाल में आयोजित नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय टू इंदौर की टीम का नेतृत्व करते हुए कांस्य पदक जीता है एवं रेस में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है छोटे से गांव से निकाल कर सुचित्रा सिंह भाटी ने सिर्फ भाटी राजपूत परिवार ठिकाना बिलपान ही नहीं अपितु अपने विद्यालय व संपूर्ण क्षत्रीय राजपूत समाज का नाम रौशन किया है 


बधाई देने वालों में वरिष्ठ समाज सेवी ठा.भीम सिंह मास्टर साहब, कमल सिंह पहलवान, मठ मंदिर प्रमुख धीरज सिंह नागराज, भीष्म सिंह ठाकुर पप्पू डॉक्टर, तेज सिंह कप्तान,अरविंद सिंह सेमली बारी,धीरज सिंह पहलवान, धर्मेंद्र सिंह दरबार,जितेन सिंह पटेल भानाखेड़ी,शंकर सिंह ठाकुर,लाखन सिंह ठाकुर,वीरेंद्र सिंह ठाकुर,अरविंद सिंह पटेल  आदि समाज जनों ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...