देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानी सैनिक की प्रतिमा का हुआ अनावरण!
देवास। देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर जवान रामचंद्र पिता अंबाराम एरवाल की प्रतिमा को विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया। जिले से कुछ दूरी पर स्थिति ग्राम पंचायत बांगर के रहने वाले सैनिक एरवाल ने जिन्होंने देश रक्षा में अपने प्राणों का आहूति दे दी। उस शहीद सैनिक की याद में ग्राम पंचायत बांगर के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रतिमा का अनावरण श्री दत्त पादुका मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीपाद अवधूत स्वामी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।
इसे भी पढ़े - भौंरासा नगर में शान से फहराया तिरंगा : नगर परिषद में अध्यक्ष संजय जोशी ने किया ध्वजारोहण!
गौरतलब है कि सैनिक रामचंद्र एरवाल 13 मई 2007 को देश की रक्षा करते हुए बारामुला में वीरगति को प्राप्त हो गए थे। प्रतिमा अनावरण के दौरान गोकुल सिंह चावड़ा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ओमप्रकाश जरावत, जिला बौद्धिक प्रमुख कपिल सिंह पवार, राहुल भौमिक, जनपद सदस्य विरेन्द्र चौधरी, श्रीपाद अवधुत स्वामी जी, भूतपूर्व सैनिक गंगाराम जी, पिता अम्बाराम एरवाल, सरपंच दिलीप चौधरी, सचिव हरिनारायण जोशी आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े - बलिदान सैनिक का बांगर में स्थापित होगा स्मारक!
Comments
Post a Comment