त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष ने निर्वाचन हेतु अपने ही व्यक्ति को करवा दिया अधिकृत!




देवास। त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के संचालक मंडल के निर्वाचन सदस्यता सूची के प्रकाशन हेतु संस्था के वित्तीय मामले के गबन करने वाले पूर्व अध्यक्ष टी.पी. तिवारी ने सांठगांठ कर खुद के व्यक्ति को अधिकृत कर प्रथम सूची के प्रकाशन के लिए नियुक्त करवा दिया। जैसे ही इसकी जानकारी त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के पीड़ित सदस्यों को लगी तो एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी कलेक्टर व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित संजीव सक्सेना से मिला और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। 


संस्था के पीड़ित सदस्य अनिल सिंह ठाकुर, पीयूष जोशी, गजेंद्र तिवारी, राजेंद्र द्विवेदी, एम, एल, गुप्ता, नरेंद्र डांडके, जितेंद्र द्विवेदी, जगदीश वर्मा, भूपेंद्र पांडे, अंतर सिंह परमार, सुधीर सालुंके, मुकेश रावत, विशाल शर्मा सहित 124 सदस्यों ने मांग की है कि उपरोक्त व्यक्ति को हटाकर उपपंजीयक सहकारिता विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो व कर्मचारी को नियुक्त किया जाए। ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष हो सके।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में