मोना तिवारी ने जीता गोल्ड मेडल, जीत की खुशी में किया पौधारोपण!
देवास। हिन्द फौज सैनिक मोना तिवारी ने स्टेट में गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया। सैनिक मोना की इस उपलब्धि की खुशी शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधारोपण कर मनाई। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि हिन्द फौज द्वारा हर घर सैनिक-हर घर पौधा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जब भी कोई सैनिक किसी भी क्षेत्र में जीत हासिल करेगा तो वह शंकरगढ़ पहाड़ी पर एक पौधा जरूर लगाएगा। देवास में आयोजित हुई ओपन योगा स्टेट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में देवास हिन्द फौज योगा संचालक मोना तिवारी ने गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया।
साथ ही इस उपलब्धि पर शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधारोपण किया गया। हिन्द फौज खेल गतिविधि संचालक मीना राव, हिन्द फौज वार्ड मंत्री नीलू सक्सेना, देवास जिला/मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन उपाध्यक्ष कुमेर सिंह वर्मा, ललित द्विवेदी, रवि अग्रवाल, चन्द्र शेखर तिवारी, हिन्द फौज शिक्षा संचालक श्रीजा अग्रवाल, एवं हिन्द फौज सैनिक महेन्द्र सेंधव, रोहित शर्मा, समाज सेवक के. लक्ष्मी पति राव, एवं हिन्द फौज के सभी सैनिकों ने मोना तिवारी को बधाई दी।
इसे भी पढे - पांच प्रमुख वादे कांग्रेस पार्टी द्वारा वचन पत्र में लिये गये : किसानों के ऊपर लगे प्रकरण होंगे वापस !
Comments
Post a Comment