शहर को स्वच्छता मे प्रथम स्थान दिलवाने मे नागरिको की अहम भूमिका होती है—आयुक्त !
देवास - स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अन्तर्गत निगम द्वारा किये जा रहे। विभिन्न कार्यो मे नागरिक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। उक्त बात आयुक्त रजनीश कसेरा ने शुक्रवार को स्वच्छता सर्वेक्षण अन्तर्गत निगम द्वारा किये जा रहे। स्वच्छता के कार्यो तथा नागरिको द्वारा स्वच्छता एप पर फीडबेक के संबंध मे निगम बैठक कक्ष मे समाज के समस्त प्रबुद्धजनो के साथ आहूत बैठक के दौरान कही। आयुक्त ने सभी समाज के प्रबुद्धजनो से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण मे किसी भी शहर को प्रथम स्थान दिलाने के लिए नागरिको की भूमिका महत्पूर्ण होती है। आप सभी की भागीदारी से पूरे देश मे गत वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण मे देवास शहर छठे स्थान पर आया था। इस बार भी आप सभी के सहयोग से हम ओर उंचे पायदान पर जावेगें।
इसे भी पढ़े - त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष ने निर्वाचन हेतु अपने ही व्यक्ति को करवा दिया अधिकृत!
स्वच्छता सर्वेक्षण मे देवास शहर ने वॉटर प्लस—प्लस एवं फाईव स्टार रेटिंग के लिए भाग लिया है। आप सभी उपस्थित समाजजनो के माध्यम से हर समाज वर्ग मे स्वच्छता के लिए देवास शहर को प्रथम लाने के लिए स्वच्छाता एप डाउनलोड कर अपना फीडबेक अवश्य दें। हम पूरे देश मे 1 से 3 लाख की आबादी वाले शहरो मे देवास शहर को प्रथम स्थान पर लाये जाने हेतु अग्रसर हैं। हम आपके सहयोग से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए किये जा रहे कार्यो मे सम्पूर्णत: की ओर अग्रसर हैं।
इसे भी पढ़े - भाजपा के संयुक्त मंडलों की बैठक सम्पन्न हुई!
हम सभी के सम्मिलित प्रयासो से देवास शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर रखेगें। आयुक्त ने सभी व्यापारीयो एवं प्रतिष्ठानो के संचालको से अपील की है कि वे अपने प्रतिष्ठानो मे डस्टबीन अवश्य रखें, सडक पर कचरा न डालें, स्वच्छता का पालन करते हुए शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने मे अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक मे सभी समाजो के प्रबुद्धजन ने संकल्पित होकर कहा की देवास शहर को 1 से 3 लाख की आबादी वाले शहरो मे प्रथम स्थान पर लाये जाने हेतु दृढ संकल्पि हैं। उपस्थितजनो ने आहूत बैठक मे अपने—अपने सुझाव भी दिये।
Comments
Post a Comment