नवागत आयुक्त ने की अधिकारियो के साथ निगम कार्याे की समीक्षा!



देवास। नवागत आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम बैठक हॉल मे समीक्षा बैठक कर सभी अधिकारियो से परिचय लिया जाकर उनके द्वारा कार्य संपादित किये जाने की जानकारी ली। उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला ने सभी का परिचय कराया साथ ही विभाग से होने वाले संचालित कार्याे की जानकारी दी। आयुक्त ने एनयुएलएम शाखा से समस्त जनहित योजनाओ का क्रियान्वयन की जानकारी एनयुएलएम प्रभारी विशाल जगताप से ली। स्वच्छ भारत मिशन की जानकारी नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी से ली साथ ही आयुक्त ने कहा कि जिस प्रकार से हम देवास नगर निगम को स्वच्छता मे जिन उंचाईयो पर लाये हैं। आगे भी हम स्वच्छता के लिए प्लान तैयार करें और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगें। स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया से स्वास्थ्य विभाग से संचालित कार्याे की जानकारी ली। स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के साथकृसाथ वाहन प्रभारी होने से वाहन विभाग की जानकारी से भी आयुक्त को अवगत कराया।



स्वास्थ्य अधिकारी ने आयुक्त को सफाई मित्रो के अनिश्चित कालिन हडताल पर जाने की जानकारी दी। आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा से ली। श्री वर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की समस्त जानकारी से अवगत कराया। आयुक्त ने शहर मे पीने के पानी के सप्लाय को लेकर विभिन्न जानकारी उपयंत्री दिलीप मालवीया से ली गई। शहर की प्रकाश व्यवस्था एवं उद्यानो के विषय मे विधुत विभाग प्रभारी मुशाहीद हन्फी एवं उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान ने आयुक्त को जानकारी दी। आयुक्त ने शहर मे किनकृकिन स्थानो पर पंडित दीनदयाल रसोई केन्द्र संचालित है की जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ने बताया की 1 अगस्त मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो को सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके खातो मे प्रथम एवं द्वितीय किश्त का वितरण करेगें। जिसका सीधा प्रसारण देवास मे स्थानिय मल्हार स्मृति मंदिर आडिटोरियम मे दोपहर 3 बजे से होगा। 


आयुक्त ने उपायुक्त वित्त को प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्चुअल कार्यक्रम की व्यवस्था सुचारू रूप से हो इस हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किये जाने हेतु कहा। आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियो को पूरे विश्वास के साथ कहा कि सभी मिलकर काम करेगें। आयुक्त ने विश्वास जताया की हम बेहतर से बेहतर कार्य करेगें। जिससे हमारा देवास उंचाईयो को छूएगा। बैठक मे निगम राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री,प्रवीण पाठक, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, स्थापना विभाग प्रभारी अशोक देशमुख, लोकनिर्माण विभाग से रणजीतसिंह पंजाबी, समग्र विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, चंदन सोनी, विकास शर्मा, ईसाक मिर्जा कुणाल दुबे, स्वच्छता निरीक्षक अनिल खरे, भूषण पवार, राजू सांगते, ओमप्रकाश पथरोड,आदि सहित निगम अधिकारी उपस्थित रहे।


 













Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग