भाजपा की विशाल मोटरसाइकिल रैली गीता भवन मंदिर से निकली! BJP's huge motorcycle rally started from Geeta Bhawan Temple!
- देवगढ चौराहा होते हुए देवगढ होते हुए लसुडियाहातू पहूचेगी रैली, रैली का लसूडियाहातू मे होगा सभा के रूप में समापन!
- रैली मे क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी व प्रवास पर गुजरात से आई विधायक निमिषाबेन सुथार हुईं शामिल!
हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया - भाजपा की विशाल मोटरसाइकिल रैली नगर के गीता भवन मंदिर से हुई रवाना मोटरसाइकिल रैली देवगढ़ चौराहा होते हुए, देवगढ से पहुचेगी, लसुडियाहातू, लसुडियाहातू मे रैली का सभा के रूप मे होगा, समापन भाजपा मीडिया प्रभारी रमेश संदूकलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली मे मोटरसाइकिल पर सवार क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी व गुजरात से प्रवास पर आई। विधायक निमिषाबेन सुथार मोटरसाइकिल पर सवार हुई। रैली मे सैकड़ों मोटरसाइकिल पर भाजपा के कार्यकर्ता व नेता हुए शामिल, रैली का खजुरिया फाटा व देवगढ मे हुआ भव्य स्वागत पश्चात रैली लसुडियाहातू पहुची।
जहा सभा के रूप मे रैली का समापन होगा रैली मे मुख्य रूप से प्रभारी बापूलाल धौसरिया मंडल अध्यक्ष बलवान उदावत बरोठा मंडल अध्यक्ष जगदीश चौधरी मार्केटिंग अध्यक्ष कृपाल सैधव अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण राठौर विजय शक्तावत महेन्द्र यादव विस्तारक पंकज जोशी कपिल तंवर दुलीचंद कुम्भकार शुभम तंवर संदीप मालवीय गौरव मेश्रा शैलेन्द्र सैधव परवीन सक्सेना अन्नू भिलवाडा कपिल शर्मा हरीश बंजारा भोलाराम मुकाती शेरसिंह देवगढ़ रायसिंह सैधव अर्जुन सैधव गोविन्द सैधव माणक चौहान कमल खरसौदिया यशवंत चौहान खजुरिया सरपंच दिनेश पाटीदार समेत सैकड़ों नेता व भाजपा कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए।
इसे भी पढे - पिता के न होते हुए भी देवास की इस बेटी ने वो कर दिखाया जो करने के लिए खूब करना पड़ती है मेहनत !
इसे भी पढे - दर्द से तड़प रही प्रसूता सडक़ किनारे लेटी हुई थी, एंबुलेंस में ईएमटी ने किया सुरक्षित प्रसव.......
इसे भी पढे - शहर की दर्जनों कॉलोनीयां हुई अब हो गई वैध ...! जानिए क्या आपकी अवैध कॉलोनी तो नही आ गई लिस्ट में ...
Comments
Post a Comment