अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का विरोध प्रदर्शन! Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad protests!
देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवास द्वारा आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 के छात्रावास की अनियमिताओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें उपरोक्त विषय से उन्हें अवगत कराया गया। पिछले 15 दिनों से छात्र एवं छात्रावास में भोजन की समस्या चल रही है। जिसमें नवी से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र वे छात्राएं अपने हाथों से अपने खुद के राशन से भोजन बनाकर खा रहे हैं।
छात्रावास में पिछले 15 दिनों से कोई भी भोजन बनाने वाला नहीं है। ऐसे में सभी छात्र व छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवास में मांग करते हुए कहां है। इस समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी किया जाए ऐसा नहीं किए जाने पर विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के बाध्य होगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की रहेगी।
Comments
Post a Comment