Airtel कंपनी के द्वारा ग्राम कुलाला में लगाया गया टॉवर का शुभारंभ किया गया!
भौरासा/चेतन यादव - Airtel कंपनी के द्वारा ग्राम कुलाला में टावर लगाया गया जिसके शुभारंभ अवसर पर देवेंद्र अटारिया, कांतिलाल यादव, पूर्व जनपद सदस्य करण सिंह यादव, पत्रकार चेतन यादव द्वारा केक कटिंग कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एयरटेल टीम से इमरान जे एस एम, लक्की टीएसएम, मुकेश वर्मा डिस्ट्रीब्यूटर, सुमित राजकुमार बबलू अल्केश शुभम सहित ग्राम कुलाला के एडवोकेट अर्जुन सिंह यादव, प्रेम सिंह यादव,सुभाष यादव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ग्राम वासियों को यह सौगात देने के लिए एयरटेल कंपनी का पूर्व जनपद सदस्य करण सिंह यादव द्वारा आभार व्यक्त किया गया Airtel कंपनी के द्वारा ग्राम कुलाला के लगाया गया टॉवर का शुभारंभ किया गया।
Comments
Post a Comment