मेरिट सूची जारी करने के 90 दिनों के अंदर नियुक्ति देने के आदेश पर अमल किया जाए।
- चयनित पटवारी नियुक्ति को लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट व भाजपा कार्यालय
देवास। पटवारी परीक्षा में चयनीत अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि आपकी नियुक्ति के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा। तत्पश्चात सभी अभ्यार्थी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें सीएम से मांग की गई कि 31 अगस्त तक निर्णय नहीं लिया गया तो 3 सितंबर को भोपाल में अनिश्चितकालिन धरना करने लिए हमें मजबूर होना पड़ेगा।
इसे भी पढ़े - शासकीय कर्मचारियों की हड़ताल से कार्य हुए प्रभावित!
अभ्यर्थियों का कहना है कि ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 पटवारी भर्ती परीक्षा में लगभग 8600 अभ्यर्थी चयनित होकर नियुक्ति की इंतजार कर रहे हैं। 15 सितंबर तक सभी अभ्यर्थियों का डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन करवाया जाए। जिससे सितंबर महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो। ज्ञापन में मांग की गई है कि जांच की तरह नियुक्ति प्रक्रिया चलाई जाए, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय सभी से शपथ पत्र लिया जाए और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाए। वहीं, मेरिट सूचि जारी करने के 90 दिनों के अंदर नियुक्ति देने के आदेश पर अमल किया जाए।
इसे भी पढ़े - पिता के न होते हुए भी देवास की इस बेटी ने वो कर दिखाया जो करने के लिए खूब करना पड़ती है मेहनत !
इसे भी पढ़े - दर्द से तड़प रही प्रसूता सडक़ किनारे लेटी हुई थी, एंबुलेंस में ईएमटी ने किया सुरक्षित प्रसव.......
Comments
Post a Comment