68 लाख का डामर रोड एवं 71 लाख का उप स्वास्थ केन्द्र का किया भूमि पूजन : गोपाल सिंह इंजीनियर!
आष्टा - विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाडलिया में ग्रामवासियों की काफी समय के बाद मांग पुरी हुई पाडलिया से लसुड़िया पार नदी तक एक किलोमीटर डामर मार्ग 68 लाख रुपए एवं 71लाख के उपस्वास्थ केंद्र का भूमि पूजन किया । अपने संबोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि प्रदेश की राज्य सरकार में नेतृत्व कर रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री मान्यवर शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं और भविष्य में भी होते रहेगें।
अब 250रु लाडली बहनों को उपहार स्वरूप आयेगे । गैस टंकी 450 रुपए में सब्सिडी पर मिलेगी। अक्टूबर से लाडली बहाना योजना में 1250 रूपये मिलेंगे, ऐसी अनेकों योजनाओ का लाभ मिलेगा, इस क्षेत्रीय विधायक क्षेत्रीय विधायक रघुनाथ सिंह मालवी 5 ग्राम पंचायत के सरपंच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण एवम ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment