ग्राम कुलाला में मुख्य मार्ग पर अनुमानित 52 लाख की लागत से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट सड़क का भुमि पूजन किया गया!
भौरासा/चेतन यादव - ग्राम कुलाला के मुख्य मार्ग पर अनुमानित लागत 52 लाख की लागत से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट रोड का भुमि पूजन किया गया। इसी रोड की लागतार मांग ग्रामवासियो द्वारा लगातार की जा रही थीं। वही पूर्व जनपद सदस्य करण सिंह यादव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य तेजकुंवर मालवीय द्वारा भी इसी मुख्य मार्ग को लेकर लोकनिर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव को पूर्व में पत्र लिखा गया था। किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुकेश मालवीय का प्रतिनिधि मण्डल सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी से मिला।
वही मुख्य मार्ग के निर्माण के बारे में चर्चा की थी, जिसे देखते हुए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने अतिशीघ्र करने की मांग की गई थी। वही सांसद ने लोकनिर्माण विभाग देवास को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था, जिसे देखते हुए सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी से अथक प्रयासों से यह राशि स्वीकृत हुई वही आज रोड़ का भुमिपूजन ग्रामवासियो के द्वारा किया गया।इस अवसर पर अमित त्रिपाठी (इंजीनियर), सिद्धनाथ सिंह यादव,पटेल नारायण सिंह यादव, रमेशचंद्र यादव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, पूर्व जनपद सदस्य करण सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मुकेश मालवीय, बद्रीलाल यादव, निर्मल चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि तेज यादव,उपसरपंच अर्जन यादव, बद्रीलाल यादव, कमल चौधरी, कैलाश वर्मा, जीवन चौधरी, विक्रम चौधरी, जीवन चौधरी, राहुल यादव, प्रेम सिंह यादव, बाबूलाल चौधरी आदि मौजूद रहें।
इसे भी पढ़े - सप्त दिवसीय श्री संगीतमय शिव महापुराण कथा का धूमधाम से हुआ समापन, नगर में निकली भव्य शोभायात्रा
इसे भी पढ़े - धूमधाम से किया गया राम रसोड़ा का समापन
Comments
Post a Comment