शहर मे समरसता यात्रा का आगमन 5 अगस्त को : विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार करेंगी यात्रा की अगवानी!
देवास - प्रदेश के विभिन्न जिलो से निकलकर संत शिरोमणी गुरूदेव रविदास जी की समरसता यात्रा का आगमन शनिवार 5 अगस्त को देवास मे होगा। समरसता यात्रा की भव्य अगवानी देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल,सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ देवास के सभी सम्मानीय जनप्रतिनिधिगणो के साथ की जावेगी।
यात्रा अन्तर्गत सभी जनप्रतिनिधियो के द्वारा जनसंवाद स्थल स्थानिय नाहर दरवाजा चौराहा रेवाबाग मे गुरूदेव रविदास जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर यात्रा मे पधारे सभी जनसमूह को संबोधित कर संत गुरूदेव जी के मानव कल्याण के लिए किये गये कार्यो से अवगत कराया जावेगा। इस हेतु चयनित जनसंवाद स्थल का निरीक्षण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन के द्वारा जनअभियान परिषद एवं आदिमजाति कल्याण विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो एवं जनप्रतिनिधि संतोष पंचोली, नीरज चौहान आदि के साथ किया गया।
इसे भी पढे - देशी कट्टा व तलवार रखकर फर्जी नबंर वाली स्कॉर्पिओं वाहन चलाने वाले दो आरोपियों को 1 वर्ष का सश्रम कारावास हुआ।
Comments
Post a Comment