राष्ट्रीय खेल दिवस पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन : मिनी मैराथन दौड़ 29 अगस्त को आयोजित!




देवास। राष्ट्रीय खेल दिवस पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन देवास जिला एथलेटिक एसोसिएशन एवं प्रगति एथलेटिक क्लब द्वारा किया जाना है। 29 अगस्त को होने वाले मिनी मैराथन दौड़ विकास नगर चौराहा से शुरू होकर मॉडल स्कूल होते हुए पुन: विकास नगर चौराहा पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। यह प्रतियोगिता स्कूली छात्र-छात्राओं एवं सीनियर कैटिगरी के होगी। इसमें देवास के स्थानीय खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।


श्रेष्ठ खिलाडिय़ों को नगद राशि प्रदान की जाएगी। दौड़ प्रात: 8 बजे प्रारंभ होगी। इस प्रतियोगिता में जिन खिलाडिय़ों को भाग लेना है वह 29 अगस्त को प्रात: 8 बजे राजीव श्रीवास्तव, जितेंद्र गोस्वामी, रागिनी चौहान आदि से संपर्क कर सकते हैं। उक्त जानकारी जिला एथलेटिक एसोसिएशन सचिव अनिल श्रीवास्तव ने दी।






 
















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में