2023 के चुनाव में मध्य प्रदेश में लगातार 3री शक्ति के रूप में उभर रहा जयस संगठान यानी जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) ने मध्यप्रदेश में 40 विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है ................
धार - जयस ने सरदारपुर विधानसभा से जयस के अध्यक्ष अखिलेश डामोर को टिकट दी है बताया जा रहा है की अखिलेश डामोर M.A मास्टर डिग्री है , डिप्लोमा धारी हैं उन्होंने 2016 से संगठन में जुड़े थे पहली बार 2018 मे भी जयस प्रत्याशी रहे हैं। इस बार दूसरा मौका मिला है, सरदारपुर विधानसभा में जयस संगठन के लगभग 15_20 हजार युवा जुड़े हुवे है। जयस संगठन ने हमेशा गरीब शोषित पीड़ित व आखरी पंक्ति में खड़े वर्ग की बात उठाई है वही जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डा हीरालाल अलावा ने भी विधानसभा में दावेदारी के साथ आवाज उठाई है उनका कहना है की इस बार चुनाव में वंश वाद और परिवार वाद नहीं चलेगा इस बार पड़े लिखे युवाओं को विधानसभा मै भेजना है।
इसे भी पढे - रक्षाबंधन पर बहनों को मिली सौगात, चार स्थानों पर बोरिंग में मोटर डाल पानी प्रदाय करना किया शुरू!
Comments
Post a Comment