देविप्रा प्राधिकारी बोर्ड की 171 वीं बैठक संपन्न!

उज्जैन की तर्ज पर नगर सीमा पर प्रवेश करने के लिए बनेंगे द्वार, नगर विकास योजना टीडीएस-07/2023 के आशय की घोषणा!




देवास। देवास विकास प्राधिकरण के प्राधिकारी बोर्ड की 171 वीं बोर्ड बैठक देविप्रा अध्यक्ष श्री राजेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शहरी विकास को लेकर प्राधिकारी बोर्ड में सम्मिलित टाउन एंड कंट्री प्लान, नगर निगम, विद्युत मंडल, वन मंडल के अधिकारियों के साथ चर्चा कर विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव की योजना बनाई। इस अवसर पर सीईओ अभिषेक शर्मा सहित प्राधिकारी बोर्ड के अन्य सदस्य व प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।


देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव ने अपने कार्यकाल की चौथी बोर्ड बैठक अधिकारियों के साथ ली। इस बैठक में उज्जैन की तर्ज पर शहर में प्रवेश द्वार बनाने की योजना बनाई गई है। जिसमें भोपाल रोड़ पर माँ तुलजा द्वार व इंदौर रोड़ पर चामुण्डा द्वार बनाने की योजना बनाई गई है। साथ ही मांडुक पुष्कर के विकास पर भी चर्चा हुई।





देवास विकास योजना के अंतर्गत शंकरगढ़, देवास जूनियर, व सीनियर के सम्मिलित क्षेत्र में नगर विकास योजना क्रमांक टीडीएस-07/2023 (जिसका क्षेत्रफल 50 हैक्टयर है) जिसके आशय की घोषणा एवं क्रियान्वयन के लिए मप्र नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम की धारा 50 (1) (क) के प्रावधान अनुसार संचालक नगर ग्राम निवेश भोपाल  के माध्यम से राज्य सरकार की स्वीकृति प्राप्त के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। शहर में भोलेनाथ मंदिर स्थित गौशाला के विकास को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई।


















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में