जिले में “स्वतंत्रता दिवस” 15 अगस्त मुख्य समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित!

  • स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर गुप्ता ने जिला अधिकारियों को दिये निर्देश!
  • जिले में शासकीय और निजी संस्थानों पर होगी भव्य रोशनी!
  • मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में 15 अगस्त को सुबह 09 बजे से!

देवास - “स्वतंत्रता दिवस” 15 अगस्त 2023 मुख्य समारोह आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, संयुक्त कलेक्टर बिहारी सिंह, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया चंद्रावत, सीएसपी विवेक सिंह, डीएसपी ट्रॅाफिक किरण शर्मा, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
कलेक्टर गुप्ता ने जिला अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में सभी तैयारियां समय रहते करने के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभागवार जिला अधिकारियों को कार्य भी सौंपे। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम देखते हुए समारोह स्थल पर वाटर प्रुफ टेंट लगाया जाये। जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकायों में ध्वजारोहण के दौरान ध्वज संहिता का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये।


कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) मुख्य समारोह परेड ग्राउण्ड में सुबह 09 बजे से होगा। इसके पूर्व सभी विभागों के कार्यालयों में सुबह 08 बजे झण्डा वंदन होगा। फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को परेड ग्राउण्ड में होगी। जिले के नागरिक मुख्य समारोह में 15 अगस्त को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। मुख्य समारोह में अधिकारी एवं कर्मचारी अपने परिवार के साथ आये।
कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि मुख्य सामारोह में शहीदों के परिजनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा। समारोह स्थल पर एम्बुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम उपस्थित रहेगी तथा फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी की गई है।  


      कलेक्टर गुप्ता ने निर्देश दिये कि जिले की सभी स्कूलों में 15 अगस्त तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी। स्वतंत्रता दिवस को जिले के सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जायेगी। जिले के नागरिकों से भी आग्रह है कि वे भी अपने घरो, दुकानों और संस्थानों में रोशनी करें।
       कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि विकासखण्ड स्तर पर 15 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय ध्वज क्रय करने तथा हर घर में स्वेच्छा से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के लिए जिले के सभी नागरिकों को प्रेरित करें। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाकर देशभक्ति की भावना जागृत करना और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को स्वयं क्रय कर फहराने के लिए प्रेरित करना है। जिले के नागरिकों से आग्रह है कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा झंडा फहराए। उन्होंने कहा कि घरों पर फहराने वाले तिरंगे झंडे को प्रतिदिन उतारने की आवश्यकता नहीं है। शासकीय कार्यालयों में सूर्योदय पर झण्डा फहराया जायेगा और सूर्यास्त के पहले झण्डा उतारा जाना आवश्यक है।


बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष की समापन बेला में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा देशभर में ‘’मेरी माटी मेरा देश’ संचालित किया जा रहा है। ‘’मेरी माटी मेरा देश” अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका की स्थापना करें, अमृत काल के पंच प्रणों का संकल्प ग्रहण करें एवं गांव में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं भारतीय सेना के जवानों का स्वागत सम्मान करें। उन्होंने कहा कि अभियान के लिए ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं विभिन्न सामाजिक-सामुदायिक संगठनों का सहयोग प्राप्त करें। अभियान के तहत भारत छोड़ो आंदोलन दिवस 9 अगस्त 2023 को प्रत्येक ग्राम पंचायत में "अमृत वाटिका" के तहत पौधारोपण किया जाएगा। गांव में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं भारतीय सेना के वीर जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा। 








प्रत्येक ग्राम पंचायत से वहां की मिट्टी संग्रहित कर पहले विकासखंड स्तर पर, तत्पश्चात जिला स्तर पर लाई जाएगी। जहां से इसे राजधानी भोपाल होते हुए देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचाया जाएगा। देशभर की ग्राम पंचायतों से एकत्रित पवित्र मिट्टी दिल्ली ले जाई जाएगी। मेरी माटी मेरा देश अभियान पूर्णतः जनभागीदारी पर केंद्रित कार्यक्रम है, जिसमें ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों, युवाओं, विद्यार्थियों आदि से स्वप्रेरणा से सम्मिलित होने की अपेक्षा की गई है।
सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने कहा कि जिले में प्रत्येक नागरिक को झण्डा संहिता का अनुपालन करना होगा। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर हो। झण्डों को समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जायेगा, झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा। उसे सम्मान के साथ फोल्ड रखा जाना चाहिए, हर घर पर झण्डा विधिवत तरीके से लगाया जाना चाहिए, आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा।


 














Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !