रोटरी का 14 वाँ शपथ विधि समारोह हुआ सम्पन्न। Rotary's 14th Oath Ceremony was completed!




हाटपीपल्या/संजू सिसोदिया -  नगर हाटपीपल्या के प्रेममनी गार्डन में रोटरी क्लब का 14 वाँ शपथ विधि समारोह रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के मंडल अध्यक्ष ऋतु ग्रोवर के मुख्य आतिथ्य, क्लब अध्यक्ष नसरुद्दीन पठान की अध्यक्षता, क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी,  पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉक्टर जमीन हुसैन, सत्यनारायण लाठी, नॉमिनी मंडल अध्यक्ष अनीश मलिक, निर्वाचित मंडल अध्यक्ष आशीष मल्होत्रा, सहायक मंडल अध्यक्ष अभिनव जोशी के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
           सर्वप्रथम सचेतक कमल चंद पाटीदार ने कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की । मंचासीन अतिथियों द्वारा रोटरी के जनक पाल हैरिस, माँ सरस्वती एवं भारत माँ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। क्लब के पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों का मोती की माला पहना कर स्वागत किया, साथ ही सोनकच्छ क्लब, देवास क्लब एवं भौरासा क्लब के सदस्यों के साथ साथ नगर हाटपिपल्या के गणमान्य जन-प्रतिनिधियों का भी मोती की माला पहना कर स्वागत किया गया। सती नगर के समस्त प्रिंट मीडिया एवं डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  


निवृत्तमान अध्यक्ष राजेश नेहरिनया ने शब्दों से स्वागत कर सदन में उपस्थित जनसमुदाय का स्वागत किया निवृत्तमान सचिव श्रवण जोशी ने विगत वर्ष के कार्य विवरण प्रस्तुत किए। शपथ विधि अधिकारी सत्यनारायण लाठी पूर्व मंडल अध्यक्ष सोनकच्छ ने निवृत्तमान अध्यक्ष राजेश नेहर्निया, सचिव श्रवण जोशी से पद ग्रहण अध्यक्ष नसरुद्दीन पठान एवं सचिव अनिल वर्मा को क्लब की कॉलर पिन एक्सचेंज कर क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य जिनमें अंतर सिंह भंडारी, कमल किशोर पाटीदार, ठाकुर राजपाल सिंह चौहान, मुकेश राव, रामेश्वर भंडारी, कृपाल सिंह उदावत, मनोज जोशी, मनोज मुकाती, डॉ देवीलाल पाटीदार, गिरधारी लाल चौहान, कमल चंद पाटीदार, मदन लाल पाटीदार, मुफीद अहमद मंसूरी, शुभम शर्मा, पदम सिंह सेंधव, राजमल पाटीदार, दीपक पाटीदार, राजेश जोशी, धर्मेंद्र पाटीदार, श्री राम दुबे, चंदर सिंह मालवीय, राधेश्याम सोलंकी, महेंद्र यादव एवं गजेंद्र सिंह राणा को कर्तव्यनिष्ठ होने की शपथ दिलाई।

 
        मंचासीन अतिथियों के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी को अनीश मलिक द्वारा रोटरी पिन लगाकर क्लब की सदस्यता दिलाई चौधरी ने क्लब को अपना हर क्षेत्र में सहयोग करने का आश्वासन दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रितु ग्रोवर ने अंतरराष्ट्रीय रोटरी की विशेषताओं की जानकारी देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं प्रौढ़ शिक्षा से निपटने के लिए रोटरी की कार्ययोजनाओं की जानकारी दी गई। डॉक्टर जामिल हुसैन साहब ने हिंदू मुस्लिम की एकता की बात करके दोनों कौम को एक होने का संदेश दिया। सुशील मल्होत्रा ने स्कूली बच्चों के लिए कक्षा 1 से 12 तक हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम को स्मार्ट टीवी के माध्यम से बढ़ाने के लिए सोनकच्छ, भौरासा एवं हाटपीपल्या क्लब को सॉफ्टवेयर की प्रति प्रदान कर एम ओ यू पर हस्ताक्षर करवाएं। क्लब के सचिव अनिल वर्मा ने आगामी वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत की,  अध्यक्ष नसरुद्दीन पठान ने आगामी वर्ष की सफलता के लिए नगर के प्रबुद्ध जन एवं जनप्रतिनिधियों से क्लब में सहयोग देने का आह्वान किया। अंत में आभार पूर्व सहायक मंडल अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार ने माना कार्यक्रम का विधिवत दोहरा संचालन चार्टर अध्यक्ष अंतर सिंह भंडारी एवं पूर्व अध्यक्ष मुफीद अहमद मंसूरी ने किया कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान का वाचन कर कार्यक्रम समाप्त किया।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !