प्रत्याशी घोषित होने के 12 दिन बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे राजेश सोनकर.......
लोकल कार्यकर्ताओं से ज्यादा इंदौर के नेता और कार्यकर्ता की रही भीड़.....
भौरासा निप्र ! भारत सागर न्यूज (चेतन यादव) - भाजपा ने कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी जिसमे सोनकच्छ विधानसभा से इंदौर के भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष राजेश सोनकर को भाजपा ने कांग्रेस के कद्दावर नेता सज्जन सिह वर्मा के सामने अपना प्रत्याशी घोषित किया है टिकिट किं घोषणा के लगभग 2 हफ्ते बाद वे आज अपने क्षेत्र में इंदौर, महू व सांवेर के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ सोनकच्छ पहुंचे जिसमें भाजपा के कई नेता व पदाधिकारी मोजूद थे तो कई नदारद भी रहे ज्ञात रहे कि सोनकच्छ से पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के समर्थको ने इनके टिकिट का काफी विरोध किया था।
इसे भी पढे - केन्द्रीय सड़क निधि योजना में 26 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से बना 500 मीटर लम्बा ब्रिज!
हाल ही में आज से बड़े से काफिले के साथ भोपाल राजेश सोनकर के टिकिट का विरोध करने पहुंचे थे जिसके बाद आज के कार्यक्रम को लेकर भी राजेंद्र वर्मा के समर्थको ने सोशल मिडिया पर इस कार्यक्रम में ना जाने को लेकर पोस्ट जारी की थी जिसके चलते यहाँ के कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर असमंजस की स्थिति भी देखी गई जिसके चलते पूरे काफिले में इंदौर क्षेत्र की गाड़ियां ही ज्यादा संख्या में नजर आई सोनकच्छ क्षेत्र की गाड़ियां बहुत कम देखी गई जिससे भी इस यात्रा में कार्यकर्ताओं की अनचाही घबराहट देखने को मिल रही थी जो लोग यहां मौजूद थे।
उनमें से कई लोग कैमरे के सामने आने से बचते हुए नजर आ रहे थे वही मीडिया से चर्चा में राजेश सोनकर ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के विरोध की बातो को नकारते हुए इस सीट पर 25 हजार वोट से जीत का दावा किया है वही मध्य प्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट ने भी फिर से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है अब पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा का इस क्षेत्र में पिछले कई सालों से जीवित संपर्क है वे लगातार क्षेत्र में सक्रिय है व इस टिकिट घोषणा के पहले लगभग राजेंद्र वर्मा का यह से चुनाव लडना तय माना जा रहा था परंतु एन वक्त पर टिकिट बदलने से इस सीट का समीकरण अब बदल सा गया है हालाकि समय बताएगा कि राजनीति का यह उट किस करवट बैठेगा।
इसे भी पढे - श्री अखंड रामायण मंडल द्वारा 10 वर्षो से चले आ रहे रामायण पाठ का प्राचीन खेड़ापति मंदिर पर हुआ समापन!
इसे भी पढे - आष्टा विधानसभा क्षेत्र की लाडली बहनों को भोपाल जंबूरी मैदान हरी झंडी दिखाकर रवाना किया : गोपाल सिंह इंजीनियर!
Comments
Post a Comment