जिले आबकारी विभाग ने होटलों एवं ढाबों में कार्यवाही कर 10 प्रकरण दर्ज किये!




देवास - जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं आबकारी  विभाग द्वारा गठित दल ने देवास शहर एवं  बरोठा में स्थित होटल तथा  ढाबों पर कार्यवाही की।  जिसमें में कुल 10 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्यवाही में  33 बोतल बियर, 19 बियर की केन, 118 पाव प्लेन,  22 पाव विदेशी मदिरा तथा  एक एक्टिवा वाहन जप्त किया गया।  जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 67680 रुपए है।




         कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक डी.पी.सिंह , प्रेम यादव, राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, आरक्षक नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, राजाराम, बालकृष्ण, जायसवाल, गुरु दत्त वर्मा, विकास गौतम, दीपक नेहाल खत्री एवं सैनिक बल केदार चौधरी, संजय शर्मा सम्मिलित थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा  इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...