समयावधी पत्रो की समीक्षा बैठक आहूत! Time period papers review meeting called!
देवास - 14 जुलाई शुक्रवार को समयावधी पत्रो, टीएल, कलेक्टर जनसुनवाई व सीएम हेल्प लाईन के पत्रो की समीक्षा बैठक आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम बैठक हॉल मे निगम अधिकारियो के साथ आहूत की गई। आयुक्त द्वारा समयावधी पत्रो को समय सीमा मे किये जाने के साथ ही टीएल, कलेक्टर जनसुवाई मे प्राप्त निगम संबंधि पत्रो के साथ सीएम हेल्प लाईन की भी शिकायतो का समय सीमा मे निराकरण किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये।
बैठक के दौरान 16 जुलाई से होने वाले विकास पर्व को लेकर सूची तैयार किये जाने के निर्देश कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री को दिये गये। इसी के साथ आयुष्मान कार्ड को लेकर तीनो झोनल अधिकारियो से जानकारी लेते हुए कार्ड वितरण पर फोकस करने हेतु कहा। वार्डो मे सडक, नाली रिपेरिंग कार्य जिन ठेकेदारो को दिया है उनसे 7 दिवस के अन्दर रिपेंरिंग कार्य सुनिश्चित करने हेतु इंजिनियरो को कहा।
बैठक मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, राघवेन्द्र सेन, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, विजय जाधव, श्याम सुन्दर रघुवंशी, स्वास्थ्य निरीक्षक रवि गोयनार आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment