फल विक्रेता की बेटी बनी पटवारी, रहवासियों ने किया सम्मान ! Patwari became the daughter of a fruit seller, the residents honored her!



देवास। फल बेचने वाले एक आदमी की बेटी ने अपने पिता का नाम रोशन करते हुए पटवारी पद पर चयनित हुई। भूपेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि करीब 35 वर्षो से फलफु्रट बेचकर अपने घर का गुजारा करने वाले शक्तिनगर निवासी राम भरोसे डाबी की पुत्री शिवानी डाबी का चयन पटवारी पद पर हुआ है। जिससे श्री डाबी के परिवार सहित आसपास के रहवासियों के खुशी की लहर दौड़ गई। 




पटवारी शिवानी ने बताया कि मेरे पिता ने रात दिन एक कर मुझे पढ़ाया। उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि आज मैं पटवारी में चयन हुई हूँ। मेरे माता-पिता के कड़े संघर्ष, आशीर्वाद और बिना किसी कोचिंग से पढ़ाई कर पटवारी बन पाई हूँ। पटवारी बनने के पश्चात शिवानी का रहवासियों द्वारा भी समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। शिवानी की इस उपलब्धि पर विजय सांगते, प्रवीण शर्मा, दुर्गा प्रसाद बघेला, महेश परांजया, आनंद नाथ सहित अन्य स्नेहीजनों एवं क्षेत्रवासियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में