शिलापूजन संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत भौरासा राठौर समाज द्वारा किया गया ! Shilapujan Sankalp Yatra was grandly welcomed by Bhaurasa Rathore Samaj!

भौरासा निप्र/(चेतन यादव) - उज्जैनी नगरी के समीप एक बहुत बड़े राठौर तीर्थ धाम का निर्माण होने जा रहा है,जिसमे विशाल मानव मंदिर,आनन्द आश्रम 150 बिस्तर का ,अस्पताल हॉस्टल ,व ओर भी अन्य सामाजिक गतिविधियों का संचालन किया जावेगा, जो पूरे भारत वर्ष के राठौर समाज के लिये बड़े ही गर्व की बात है,जिसको पूर्ण रूप देने व प्रचार प्रसार हेतु राठौर तीर्थ धाम समिति उभरता राठौर समाज उज्जैन द्वारा एक शिलापूजन रथ यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है




यात्रा का आगमन भौरासा बस स्टैंड से सकल्प यात्रा नगर में होती हुई राठौर धर्मशाला पहुंची जहा राठौर समाज द्वारा शिलापूजन कर राठौर समाज के सभी महिला पुरुषों ने तीर्थधाम का संकल्प लिया इस यात्रा का राठौर समाज द्वारा घर घर पूजन किया गया यह यात्रा नगर से होते हुए राठौड़ धर्मशाला में पहुंची, जहां पर कार्यक्रम का आरंभ शिक्षक अशोक ओमप्रकाश के द्वारा किया गया, जिसमें वीरदुर्गदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर तीर्थधाम के प्रमुख सेवाधर्मी रामनारायण राठौर सर उज्जैन हरीश राठौर लड्डू भय्या इंदौर राजेश सोलंकी खाचरोद  मंदसौर एवम पधारे सभी अतिथियो का साफा बांधकर व दुपट्टा डालकर स्वागत अध्यक्ष मागीलाल राठौर अनोखीलाल राठौर बाबूलाल राठौर घोड़ीवाले लालजीराम राठौर  सेठ राजेश राठौर ने किया संकल्प यात्रा के प्रमुख रामनारायण राठौर एवम हरिशराठौर इंदौर द्वारा राठौर तीर्थधाम की योजना व महत्व पर प्रकाश डाला

संकल्प यात्रा में जगह जगह शीला पूजन कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में राठौर समाज के चमन राठौर घोड़ी वाले अरविंद राठौर rto   ब्रजमोहन राठौर  रूगनाथ राठौर सत्यनारायण राठौर सुरेश राठौर  मनोज राठौर विजय राठौर जितेंद्र राठौर धर्मेंद्र राठौर राकेश राठौरप्रदीप राठौर राजा राठौर मुकेश राठौर राहुल राठौर सोनू राठौर  दाऊ राठौर अमन राठौर गोलू राठौर बादशाह राठौर और राठौर समाज की मातृ सक्ति उपस्थित हुई कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक ओमप्रकाश  राठौर द्वारा एवम आभार अनोखीलाल राठौर द्वारा किया गया









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में