बावडिय़ा में कृषि भूमि पर कब्जा कर गिट्टी, मूरम डालकर बनाई जा रही सडक़, निगम नही कर रहा कार्यवाही!
देवास। वार्ड क्रं. 18 बावडिय़ा में स्थित निजी कृषि भूमि पर भूमि मालिक की अनुमति बिना कब्जा करने एवं निगम द्वारा गिट्टी, मूरम डालकर सडक़ बनाए जाने की शिकायत भूमि मालिक निशिध पटेल ने मंगलवार को जनसुनवाई में एडीएम महेन्द्र सिंह कवचे से की। शिकायत में पटेल ने बताया कि मेरी निजी कृषि भूमि पर 23 जुलाई को नगर निगम देवास द्वारा मुरम, गिट्टी डालकर व जेसीबी से फैलाकर सडक़ बनाने का कार्य चल रहा है। निगम कब्जाधारियों को हटाने की बजाय उन्हें प्रोत्साहन देने में लगा है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि नगर निगम अधिकारी किसी रामेश्वर नामक व्यक्ति के सहयोग से अवैध कब्जा कर अवैध कॉलोनी का निर्माण करने में लगा है। पूर्व में भी मेरी निजी भूमि पर नगर निगम द्वारा मुरम और गिट्टी डालकर सडक़ बनाई गई। भूमि पर अवैध कब्जेधारियों के विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन होते हुए व मेरे पक्ष में स्टे होने बावजूद नगर निगम की यह कार्य न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। जब इस संबंध में शिकायतकर्ता ने नगर निगम के एरिया इंजीनियर जितेंद्र सिसोदिया, ट्रेक्टर ड्राइवर, हेल्पर व ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 41 एडी 0688 की शिकायत औद्योगिक थाना देवास में एफआईआर हेतु की गई। लेकिन आज दिनांक तक प्रकरण दर्ज नही हुआ। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि मेरी कृषि भूमि पर कब्जा कर बनाई गई मुरम, गिट्टी की सडक़ हटवाई जाकर संबंधितों पर आपराधिक अतिचार करने पर कार्यवाही की जाए।
इसे भी पढे - जिला स्तरीय शतरंज एवं योग प्रतियोगिता किंग जॉर्ज हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में संपन्न हुई!
Comments
Post a Comment