पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका!
देवास। जन शिक्षण संस्थान देवास द्वारा पर्यावरण पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की भूमिका विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन संस्थान परिसर में किया। जन शिक्षण संस्थान देवास के निर्देशक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपूर्ण देश में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इसे भी पढे - सरदारपुर तहसील ग्राम बसलई के 5 भाजपा कार्यकर्ताओ ने भाजपा छोड कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की!
जिसमें पदयात्रा, वृक्षारोपण, जल संरक्षण, स्वच्छता कार्यक्रम, स्वच्छता प्रतियोगिता चेतना रैली, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न व्यवसायिक प्रशिक्षकों द्वारा सार्थक रूप से सहभागिता की गई। जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रशिक्षक अपने-अपने क्षेत्र में किस तरह से कार्य करेंगे। उसकी रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम में विशेष रूप से मोनिका बरेठा, मनीषा मालवीय, भावना मिश्रा, रेखा पुनसिया, अनीता पटेल, खुशबू केमा आदि प्रशिक्षक ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संयोजन पूर्णिमा बाऊसकर ने किया।
इसे भी पढे - पट्टे की मांग एवं वन विभाग की प्रातडऩा से तंग आकर आदिवासियों ने समाजवादी पार्टी के साथ दिया ज्ञापन!
Comments
Post a Comment