पीने के पानी को उबाल कर व छान कर पिये —महापौर!



देवास - शहर मे क्षिप्रा नदी से पानी वितरण की व्यवस्था निगम द्वारा की जाती है। वर्तमान मे क्ष्रिपा नदी मे बाढ का पानी आने के कारण मिट्टी मे कटाव से पानी मे टर्बिडिटी बड जाती है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे नल से आने वाले पीने के पानी को उबाल कर व छान कर पियें तथा वर्षाकाल मे जल ​जनित बीमारियों से बचें।



 










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग