पीने के पानी को उबाल कर व छान कर पिये —महापौर!
देवास - शहर मे क्षिप्रा नदी से पानी वितरण की व्यवस्था निगम द्वारा की जाती है। वर्तमान मे क्ष्रिपा नदी मे बाढ का पानी आने के कारण मिट्टी मे कटाव से पानी मे टर्बिडिटी बड जाती है। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने शहर के नागरिको से अपील की है कि वे नल से आने वाले पीने के पानी को उबाल कर व छान कर पियें तथा वर्षाकाल मे जल जनित बीमारियों से बचें।
इसे भी पढ़े - देवास में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर 29 जुलाई को 10 किलोमीटर की दौड एवं साईकिल रैली का आयोजन!
इसे भी पढ़े - मप्र शासकीय अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन!
Comments
Post a Comment