जिले के उदयनगर क्षेत्र में आदिवासी बाहुल्य गांवो में चलाया जा रहा है : वाड़ी विकास कार्यक्रम!




देवास - जिले के उदयनगर क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य 10 गांवो में वाड़ी विकास कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत विगत ग्राम मगरादेह में वाड़ी वृक्षारोपण महोत्सव सम्पन्न हुआ। वाड़ी वृक्षारोपण महोत्सव में वाड़ी प्रतिभागियों ने बताया कि क्षेत्र में परियोजना के तहत 58 वाड़ियाँ गत वर्ष स्थापित की गयी थी। जिसका जीवितता प्रतिशत 90 से अधिक रहा है, इसी सफलता को दृषिगत रखते हुए 300 से अधिक किसान आगे आते हुए इस वर्ष वाड़ी लगाने के लिए वाड़ी नियमानुसार अपनी एक एकड़ भूमि में ग्रीष्म ऋतु में गड्ढो की खुदाई कर बेसल डोज एसएसपी, नीम केक एवं फेनवेल पावडर के साथ पकी हुई गोबर की खाद डालकर गड्डो की भराई की गयी। जिसमें वाड़ी मॉडल के अनुसार आम (केसर), अमरुद (एल-49 एवं थाई-पिंक), बॉर्डर फोरेस्टी के रुप में सीताफल (बालानगर) मुनगा तथा बांस (कटंगा) लगाये जा रहे है। जिसकी शुरुआत इस कार्यक्रम के माध्यम से की जा रही है।


     नाबार्ड डीडीएम ओजस्वी दीक्षित द्वारा पौधों की जीवितता बनाएं रखने के लिए आफ्टरकेयर पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा। बाएफ बाएफ लाइव्लीहुड्स के राज्य प्रमुख पवन पाटीदार ने क्षेत्र में एफपीओ का गठन कर क्षेत्र को संगठनात्मक विकास पर जोर दिया गया।

     उप संचालक कृषि आर.पी. कनेरिया ने कहा कि पर्यावरण सुधार एवं सतत आय के लिये वाड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा कृषि विभाग की किसान हितैषी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किसान अपनी मेड़ पर बांस के पौधे रोपकर स्थायी लाभ अर्जित कर सकता है। डॉ. गुप्ता एवं डॉ. भार्गव द्वारा वाड़ी विकास के साथ-साथ अन्तरवर्तीय फसलों को समावेश करने तथा उनके मृदा एवं जल संरक्षण कार्य को तकनीकी रुप से करने पर जोर दिया गया।


 






     उद्यानिकी विभाग के राकेश सोलंकी द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा उनका पंजीयन किये जाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागली प्रभांशु सिंह द्वारा क्षेत्र में वाड़ियों के विकास के लिए बाएफ लाइव्लीहुड्स की टीम द्वारा की गयी मेहनत के लिये प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वाड़ी विकास परियोजना की   सफलता के लिये शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि ऐसे जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली संस्था कम ही देखने को मिलती है। वाड़ी प्रतिभागियों  को परियोजना की सभी गतिविधियों तत्परता के साथ करते हुए स्वयं के लाभ के लिये कार्य करने के सभी को प्रेरित किया।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !