जनजाति विकास मंच, जिला देवास द्वारा आयोजित शोक सभा में नागरिकों ने अर्पित करी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली!

  •  स्व. टी आई राजाराम वास्कले के स्मरण में कन्नौद और खातेगांव मे हुई शोक सभा!


देवास। 18 जुलाई को जनजाति विकास मंच,जिला देवास के माध्यम से नेमावर थाने के स्वर्गीय टी आई राजाराम जी वास्कले को कन्नौद नगर में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसमे कन्नौद नगर के समाज प्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिक एवं पुलिस विभाग से थानेदार यादव जी भी उपस्थित थे।  शोक सभा की शुरुवात जनजाति विकास मंच, जिला देवास के जिला संयोजक पवन भावसार ने पूरे मंच की तरफ से दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करके की। 


उन्होंने अपने शोक संदेश में स्व. राजाराम वास्कले का जनजाति समाज के उत्थान मे योगदान और उनके साहसी व निर्भीक व्यक्तित्व के बारें मे बात रखी। जनजाति विकास मंच, जिला देवास के पालक हरेंद्र सेन्धव ने स्व. वास्कले द्वारा जनजाति विकास  मंच के माध्यम से श्रद्धा जागरण, जनजाति परंपराओं के संरक्षण एवं युवा व्यक्तित्व विकास के लिए हो रहे कार्यक्रमों मे दिए गए योगदान के बारें मे बताया। 


थानेदार यादव जी ने थाना इकाई कन्नौद की ओर से सभा में पूण्य आत्मा को नम आँखों से श्रद्धांजलि दी। जनजाति विकास मंच, जिला देवास के माध्यम से खातेगांव मे भी शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में उपस्थित सभी समाज जानो ने स्वर्गीय राजाराम जी वास्कले जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मौन भी रखा।









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में