विज्ञान प्रदर्शनी में बीएड एवं डाइट के विद्यार्थियों ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन! The students of B.Ed and DIET did the best in the science exhibition!



देवास। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बीएड एवं डाइट के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। डीपीसी प्रदीप जैन ने बताया, कि विज्ञान क्लब स्पर्धा में पीजीबीटी देवास के ऋतुराज पाटीदार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।




डाइट के विद्यार्थियों में उज्जैन की दिशा वाडिया प्रथम एवं मयूर सोलंकी देवास द्वितीय स्थान पर रहे। टीएलएम स्पर्धा में डाइट के विद्यार्थियों में हरदा के योगेश मालवीय प्रथम एवं देवास के रोहित वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। बीएड देवास की आयुषी चंदोकेर प्रथम स्थान पर रहीं।








तात्कालिक भाषण स्पर्धा में बीएड देवास के उपेंद्रसिंह राठौर प्रथम स्थान पर रहे। प्रश्न मंच स्पर्धा में पन्ना डाइट के अनुज सेन प्रथम एवं बीएड ग्वालियर के काजी हिदायत उल्ला प्रथम रहे। डाइट प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना एवं बीएड कॉलेज प्राचार्य उमा श्रीवास्तव ने सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में