वन विभाग की भूमि पर दबंगों ने कर रखा अवैध कब्जा, पीडि़त आदिवासी पहुंचे जनसुनवाई!




देवास। वन विभाग की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर ग्राम बेकलिया तहसील सतवास के ग्रामीण मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि  गांव बेकलिया के दबंग, भूमाफिया एवं बाहुबली इमरत खा पिता घुडु खा और उसके पुत्र आमिन खाँ, मोमिन खा, हनीफ खां ने बिट क्रमांक 140 में वन विकास निगम की लगभग 70 एकड़ से अधिक भूमि पर कब्जा कर रखा है, बल्कि वह पिछले कई वर्षों से खेती भी कर रहा है। इतना ही नहीं वन विकास निगम की इस भूमि पर इमरात खा ने लंबा चौड़ा मकान भी बना लिया है। 





जहां पर एक बड़ा परिवार निवास कर रहा है। जबकि इमरत खा की वहां कोई जमीन नहीं है। उसकी बेकलिया में सिर्फ दो जमीन है। खसरा संख्या 6 लल्लू खा पिता सरजीत खा, खसरा संख्या 8 सुरेशचंद्र पिता पूनमचंद, इमरत खान और उसके लडक़े निजी जमीन पर भी कब्जा करते हैं और डरा धमकाकर कम कीमत पर खरीदते हैं एवं हम आदिवासी लोगों की गाय, बैल, भैंस जंगल में चराने जाते हैं, परंतु जंगल में बाहुबली इमरान खान का कब्जा होने के कारण वह हमारी मवेशियों को नहीं चराने देता है एवं लड़ाई झगड़ा करता है। हमने उससे कहा हम तेरी शिकायत करेंगे तो कहने लगा कि जिससे शिकायत करना है कर दो यहां कोई आने वाला नही है। 


3,00,000 रूपये साल तो मैं रेंजर नाकेदार को देता हूं और जंगल तोडक़र खेत जोतने के लिए उसके पास तीन ट्रैक्टर है, जिससे रात में वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से जुताई करता है। उन ट्रैक्टर पर भी उचित कार्यवाही की जाए। इमरत खा ने जहां कब्जा किया वहां से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर ही वन विभाग की 10 से 12 लाख रूपए की नई बिल्डिंग बनी हुई है, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 


ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाकर वन विभाग की जमीन को मुक्त कराया जाए एवं अवैध निर्माण को तोड़ा जाए। साथ ही हम भूमिहीन निर्धन आदिवासियों को निकलने वाली जमीन में चौकीदारी दी जाए, जिससे भूमाफियाओं द्वारा फिर से अवैध कब्जा ना हो सके। इस दौरान गणेश उईके, सद्दाम पठान, लक्ष्मण, फुलसिंह मस्कोले, महेश, जयनारायण इवने, बाबूलाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में