राष्ट्रीय मंसूरी समाज का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जिले के पीपलरावा में हुआ संपन्न।
देवास/(संजू सिसोदिया) - राष्ट्रीय मंसूरी समाज का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम देश के हृदय मध्य प्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ पीपलरावा गांव में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के बैनर तले संपन्न हुआ । जहां मंसूरी समाज के सभी प्रदेश के कोने-कोने से लोग तशरीफ लाए । राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी ने द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में समाज को आगे बढ़ाने व शादी ब्याह में फिजूल खर्च बंद हो और शिक्षा को आगे बढ़ाने पर समझाइश दी गई । साथ ही गौरव सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी रखा गया है ।
इसे भी पढे - जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता संपन्न, जूनियर व सीनियर वर्ग में खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक!
राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने प्रांतीय सम्मेलन में पटवारी अमीन मंसूरी का किया सम्मान ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के पीपलरावां गांव से मंसूरी परिवार के बेटे आमीन मंसूरी ने पटवारी भर्ती परीक्षा में संघर्ष करते हुए अपना पद हासिल किया । इस गरिमामय में मध्य प्रदेश का प्रांतीय, सम्मेलन सम्मान समारोह आयोजित कर आमीन मंसूरी, उनके पिता और उनके शिक्षक तथा कई पत्रकारों का, समाजसेवी संगठनों का स्वागत सम्मान किया गया । साथ ही राष्ट्रीय मंसूरी समाज के हाटपिपल्या मीडिया प्रभारी अफजल मंसूरी को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसे भी पढे - मध्य प्रदेश गौ रक्षा संगठन जिले की बैठक का हुआ आयोजन : संगठन का विस्तार करते हुए की - नई नियुक्तियां!
इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, शासकीय कर्मचारी, सामाजिक संगठन के लोग राष्ट्रीय मंसूरी समाज परिवार में मध्य प्रदेश के कोने-कोने से इस सम्मान समारोह में शामिल हुए ।
इसे भी पढे - जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर ‘’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’’ योजना का लाभ लेने के लिए शीघ्र करायें पंजीयन!
पीपलरावां में मंसूरी समाज के लोग उत्साह के साथ कार्यक्रम मैं शामिल हुए ।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष सलीम मंसूरी, प्रदेश महामंत्री वहाब मंसूरी, प्रदेश प्रभारी हकीम मंसूरी, मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी गण सहित नगर हटिया से राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष एहसान मंसूरी के नेतृत्व में पूर्व पार्षद इस्माइल टेलर, निसार पटेल, वकील मंसूरी, शिक्षक शाकिर मंसूरी, पत्रकार नौशाद मंसूरी, पत्रकार करीम खान, पत्रकार सलीम मंसूरी करनावद, राष्ट्रीय मंसूरी समाज के हाटपिपल्या मीडिया प्रभारी अफजल मंसूरी, इरशाद मंसूरी, दिलावर मंसूरी, मुबारिक गोरी, शकील मंसूरी अन्य कई कार्यकर्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।
इसे भी पढे - भाजपा को भारी पड़ सकती है जोशी परिवार की अनदेखी ।
इसे भी पढे - नल जल योजना अंतर्गत कार्य कर रहे ठेकेदार को पीएचई अधिकारियों ने दी हिदायत, घटिया काम नहीं किया जाएगा बर्दास्त!
Comments
Post a Comment