पांच प्रमुख वादे कांग्रेस पार्टी द्वारा वचन पत्र में लिये गये : किसानों के ऊपर लगे प्रकरण होंगे वापस !



हाटपीपल्या - हाटपीपल्या प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के वचन पत्र जारी किया गया जिसके सम्बंधित ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि प्रदेश कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में प्रमुख रूप से पांच जनहितकारी कार्यों को घोषणा पत्र में प्रमुखता से लिया गया है ।प्रमुख -
  • 5 हॉर्स पावर का बिल माफ!
  • बिजली का बकाया माफ!
  • किसानों का क़र्ज़ा माफ!
  • आंदोलनों के मुक़दमे माफ!
  • 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ!

 
 






पांच प्रमुख वादे कांग्रेस पार्टी द्वारा घोषणा पत्र में लिये गये है । 2023 मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर पुरे किए जायेंगे। साथ ही पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जाने की बात पर कहा कि भाजपा द्वारा झुठा प्रचार किया जा रहा है । करोड़ों रुपए के विकास कार्य बताने वालो का धरातल पर विकास दिखाई तक नहीं दे रहा है। देवास से हाटपीपल्या की मुख्य सड़क पर बनी पुलिया पुर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी के कार्यकाल में ही स्वीकृत होकर निर्माण कार्य शुरू हो चुका था ।


दीपक जोशी के कार्यकाल में क्षेत्र में आईटीआई कॉलेज हास्पिटल तहसील स्कुल आदि का निर्माण कार्य किया गया।  वर्तमान भाजपा विधायक द्वारा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य के नाम पर कुछ नहीं किया। हाटपीपल्या में सीएम राइस स्कूल होना था जो कि हाटपीपल्या के स्थान पर  सन्नोड ले गए। भाजपा सरकार द्वारा किसानों को ठगा कृषि को लाभ का धंधा बनाने के स्थान पर घाटे का सौदा बना दिया।
इस अवसर पर देवास जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल किसान कांग्रेस प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बंशी तंवर पार्षद प्रतिनिधि हारुण मंसूरी पार्षद अजीत राजावत पार्षद पिंटू जमोड़िया आदि मौजूद थे।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में