पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने किया पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के स्मारक स्थल का अवलोकन।

  • ऑडिटोरियम व म्यूजियम का निर्माण पूर्ण होने पर क्षेत्र के लोगों को विशेष सौगात मिलेगी । 


हाटपीपल्या (संजू सिसोदिया) - पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय स्व. कैलाश जोशी के स्मारक स्थल पर करीब दो करोड़ रुपए की लागत से ऑडिटोरियम पार्क एवं म्यूजियम का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी, ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल ने निर्माण कार्य का अवलोकन किया । 


पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी द्वारा स्मारक स्थल पर चल रहा निर्माण कार्य के बारे में बताते हुए बताया कि कमलनाथ सरकार द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के स्मारक स्थल के लिए भूमि आवंटित की गई थी जिस पर प्रशासन द्वारा स्मारक स्थल के साथ ही नगर की एवं विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए ऑडिटोरियम व पार्क म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर नगर के एवं क्षेत्र के नागरिकों को विशेष सौगात मिलेगी । 


इस स्थान पर ऑडिटोरियम मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किए जा सकेंगे  एवं म्यूजियम मैं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की स्मृतियां  संग्रह कर उनकी यादों को म्यूजियम में संग्रहित किया जाएगा। ठेकेदार मोनू सेख द्वारा निर्माण कार्य की जानकारी के बारे में पूर्व शिक्षा मंत्री को बताया एवं निर्माण कार्य का अवलोकन भी करवाया । इस अवसर पर नीलकंठ जोशी, रमेश चंद जायसवाल, ज्ञानचंद पाटीदार, ओम पाटीदार, मनोहर भाटिया, बंटी गरोटिया, महेश प्रजापत, सुनील गवली, मानसिंह पटेल आदि सदस्य मौजूद थे ।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में