नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी में सरदारपुर अनुभाग का विशेष प्रयास!
- अनुभाग में ढाई माह में 21 नाबालिग बालिकाओं को किया गया दस्तयाब!
धार - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के मार्ग दर्शन एवं एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सरदारपुर प्रदीप खन्ना एवं उनकी टीम द्वारा दो नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया गया गया है।
इसे भी पढ़े - गोपालपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लगभग दो दर्जन लोगों के मोबाइल एवं नकदी पर चोरो ने किया हाथ साफ!
ज्ञातव्य हो कि पिछले ढाई माह में एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में सरदारपुर अनुभाग के चार थानों सरदारपुर, राजगढ़, अमझेरा एवं राजौद द्वारा मुस्कान अभियान के तहत 21 नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया गया है।
इसे भी पढ़े - भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा क्षिप्रा से सुनवानी रोड!
21 प्रकरणों में वर्ष 2021 के 2 प्रकरण, वर्ष 2022 के 6 प्रकरण एवं वर्ष 2023 के 13 प्रकरणों में दस्तयाबी की गई है। 21 प्रकरणों में थाना सरदारपुर के 7, थाना राजगढ़ के 4, थाना अमझेरा के 6, एवं थाना राजोद के 4 प्रकरणों में दस्तयाबी की गई है।
सराहनीय भूमिका
थाना सरदारपुर से उपनिरीक्षक सरोज बारोड़, एएसआई रानी राठौर, प्रधान आर. कल्पना, प्रधान आर. पूजा पवार, म.आर. लीना डामोर, एसडीओपी कार्यालय से आर बदिया वसुनिया, थाना राजगढ़ से उपनिरीक्षक मगन सिंह वास्केल, म.आरक्षक भूरी, आर. सत्यपाल जाट, थाना राजोद से उपनिरीक्षक विक्रम देवड़ा, म.आर. हीना, थाना अमझेरा से म. आर. विजया, आर. राम बैरागी, आर. राहुल एवं सायबर सेल धार टीम की विशेष भूमिका रही।
इसे भी पढ़े - फल फ्रूट के पैसे मांगे तो दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज!
Comments
Post a Comment