स्कूलों में फर्नीचर प्रोजेक्ट एक्ट-ईव फाउंडेशन के कार्यक्रम में कलेक्टर ने उद्योगों से सहयोग की अपील की !



देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता की पहल और इस अपील पर कि उद्योग अपने सीएसआर फण्ड से स्थानीय जरूरतमंदों की मदद करें। सन फार्मा उद्योग ने एक्ट-ईव फाउंडेशन के साथ मिलकर गुरूवार को अमोना के शासकीय स्कूल में 1.5 लाख कीमत के 50 फर्नीचर सेट भेंट किये, जिलाधीश श्री गुप्ता द्वारा इन फर्नीचर सेट का गुरुवार को लोकार्पण किया ।


        फर्नीचर लोकार्पण के अवसर पर जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने कहा चूंकि हम विकासशील से विकसित की यात्रा में है तो कमियां तो होंगी मगर हम सामूहिक प्रयासों से उन्हें पूरा भी कर रहे है । जिले के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टीवी प्रोजेक्ट के बाद सभी स्कूलों में फर्ऩीचर मुहैय्या  हो इस प्रयास में सामाजिक संस्था एक्ट-ईव फाउंडेशन के साथ उद्योग मिलकर जरूरतमंद बच्चों की मदद करे। कार्यक्रम में सन फार्मा प्रबंधक प्रवीण रघुवंशी, अनिल पवार, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंगल रैकवार, डाईट प्राचार्य राजेन्द्र सक्सेना तथा शिक्षाविद विजय श्रीवास्तव उपस्थित थे।




        सरस्वती वंदना पश्चात अतिथियों का स्वागत स्कूल स्टाफ ने किया । स्कूल प्राचार्य गिरीश तिलवनकर ने स्कूल की गतिविधियों की तथा एक्ट-ईव सचिव किशोर असनानी ने एक्ट-ईव के कार्यक्रमों की जानकारी दी । जिलाधीश को स्मृति चिन्ह के रूप में एक पौधा भेंट किया गया। एक्ट-ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि  संस्था एक्ट-ईव द्वारा अब तक 20 स्कूलों में 600 से अधिक फर्ऩीचर सेट भेंट किये जा चुके है, जिनका लाभ 1800 से अधिक बच्चे ले पा रहे हैं । सन फार्मा ने भी इस प्रोजेक्ट में अब तक 160 सेट फर्ऩीचर भेंट किये है और आगे  भी 425 फर्ऩीचर विभिन्न स्कूलों में भेंट किये जाने है। 


फर्ऩीचर प्रोजेक्ट को  मिशन रूप से सम्मिलित करने के लिए वर्मा ने जिलाधीश का आभार भी माना । संस्था सचिव किशोर असनानी द्वारा निर्मित पूरी यात्रा का एक पोस्टर भी आज जारी किया गया जिसका विमोचन भी जिलाधीश ने किया ।  कार्यकम में प्रदीप शर्मा, अमल बेरा, मुकेश तिवारी, योगेन्द्रसिंह चावड़ा,इसाक भाई,नितीन ठाकुर,आलेख वर्मा विजय श्रीवास्तव, हरि जोशी, वंदना शर्मा, मनीषा असनानी, कोकिला बेरा, स्मिता चावड़ा,सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।











Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में