जिले में आयुष पद्धति से ग्रामीण महिलाओं को मिल रही बरसो पुरानी समस्याओं से निजात!
देवास - मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुरूप जिले में आयुष विभाग की कोशिशो से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को अपनी बरसो पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिल रही है। जिले के आयुष स्वास्थ्य कैन्द्र तथा औषधालयों में तैनात महिला डाक्टर्स इसके लिए विशेष प्रयास कर रही है।
कन्नौद क्षेत्र में अब तक सर्वाधिक परिणाम मिले है, जिनमे नियमित व्यायाम, योग, आहारचर्या, पथ्य तथा औषधियों की मदद से महिलाओ को स्वास्थ्य लाभ मिला है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम ने बताया कि जिले में पदस्थ महिला आयुष चिकित्सक अपने-अपने क्षेत्रों में काम कर बेहतर परिणाम ला रही है।
आमतौर पर महिलाओं के स्वास्थ्य पर अपेक्षित ध्यान परिवार नहीं दे पाता है। ऐसे में आयुष विभाग बेहतर कोशिशे कर रहा है और औषधियों की मदद से स्वास्थ्य लाभ मिला है।
इसे भी पढे - प्रदेश सरकार की विवाह सहायता योजना से श्रीमती आशा को बेटी माधुरी की शादी के लिए मिली 51 हजार रूपये की राशि!
Comments
Post a Comment