वन विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन हरियाली महोत्सव शंकरगढ़ पहाड़ी पर मनाया गया!



देवास - वन विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन हरियाली महोत्सव शंकरगढ़ पहाड़ी पर मनाया गया। वन परीक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान द्वारा बताया गया कि शंकरगढ़ पहाड़ी पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा, विशेष अतिथि महेंद्र सिंह कवचे तथा वन मंडल अधिकारी प्रदीप मिश्रा की अध्यक्षता में वन हरियाली महोत्सव के दौरान पर्यावरण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के पूर्व प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा जी द्वारा बड़ ,पीपल ,निम, त्रिवेणी का पौधा लगाया गया सेंट थॉमस इनोवेटिव पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल एवं कौटिल्य एकेडमी के छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।







पर्यावरण जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथियों का स्वागत उपवनमंडल अधिकारी एसके शुक्ला ,वन परीक्षेत्र अधिकारी डीएस चौहान ,वनपाल ज्योति जाट द्वारा किया गया। डीजे मैडम का स्वागत निहारिका सिंह ने किया। प्रधान न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा ने पर्यावरण की सुरक्षा एवं महत्व पर बताया तथा कहा गया कि धन दौलत से आप सब कुछ खरीद सकते हैं, लेकिन पर्यावरण नहीं खरीद सकते स्कूल के छात्र छात्राओं को पर्यावरण के प्रति हमारा दायित्व एवं अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।


वन मंडल अधिकारी प्रदीप मिश्रा द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी मैं अवैध उत्खनन एवं दोहन से पूर्व की स्थिति के बारे में बताया तथा ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी को वन विभाग को वृक्षारोपण के लिए आवंटित करने के पश्चात वन विभाग द्वारा विगत 3 वर्षों से ग्रीनआर्मी एवं अन्य एजेंसियों के द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण कर किस प्रकार हरा-भरा किया गया उसकी विस्तृत जानकारी दी गई।


 






कार्यक्रम में श्रीमती निहारिका सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास मनीष सिंह ठाकुर प्रथम जिला अपर सत्र न्यायाधीश सुश्री महजबीन खान अतिरिक्त द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं यशपाल सिंह जिला रजिस्ट्रार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राकेश मोदी वनपाल, किशन कुरील डिप्टी रेंजर, तुलसीराम कहार वनपाल, श्याम शर्मा वनपाल, महेंद्र सिंह वनरक्षक, अंकित मंडलोई वनरक्षक, राजेंद्र शर्मा वनपाल, राजेश चौहान वनरक्षक, दिलीप बारिया, धाकड़, जेपी तिवारी आदि का विशेष सहयोग रहा।








Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में