एक साथ सैकड़ों पुलिस अधिकारियों के तबादले, प्रदेश में थोकबंद तबादलों से कई थाना प्रभारियों के बदल जायेंगे जिले ! देखें आपके शहर में कौन से थाना प्रभारी का किस अन्य शहर हुआ तबादला और किसकी होगी आमद !
प्रदेश में कई थाना प्रभारियों के तबादले पुलिस मुख्यालय द्वारा किये गये हैं। आदेश अनुसार कुल 673 अधिकारियों के तबादले पुलिस मुख्यालय द्वारा किये गये हैं। गौरतलब है कि आगामी समय में विधानसभा चुनावा होने जा रहे हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों के तबादलों को यहां नही जोड़ा जा सकता किंतु ऐसे अधिकारी इस सूची में शामिल हैं जो अत्यधिक समय से वर्तमान जिलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
देखें यह सूची और जानें आपके शहर के थाना प्रभारी या पुलिस अधिकारी इस सूची में है या नही ?
👇👇👇
Comments
Post a Comment