विभाग में संविलियन, सांतवा वेतनमान की मांग एवं सरकार शीघ्र बुलाए महापंचायत, नही तो सचिव करेंगे कामबंद, कलमबंद हड़ताल!
- प्रदेश संयुक्त संघ के आव्हान पर मप्र पंचायत सचिव आंदोलन की राह पर!
देवास। मप्र पंचायत सचिव संयुक्त संघ के आव्हान पर प्रदेश के 52 जिलो एवं 313 ब्लॉक में पंचायत सचिव आंदोलन की राह पर उतारू हो गए है। इसी क्रम में मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित मण्डुक पुष्कर पर देवास, टोंकखुर्द, सोनकच्छ, बागली, कन्नौद, खातेगांव आदि जनपदों में पदस्थ 495 ग्राम पंचायतों के सचिवो ने उनकी लंबित और बहुप्रतिक्षित मांग विभाग में सविलियन एवं सातवां वेतन को लेकर धरना दिया। संगठन जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार और उसके मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा 5 मार्च 2023 से लगातार प्रदेश के पंचायत सचिवों को उनकी महापंचायत बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का कई बार कई मौको पर कई प्रतिनिधि मण्डलों को आश्वासन दे चुके है। लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा सरकार के भिन्न-भिन्न संवर्गो की महापंचायतो का आयोजन किया जा रहा है।
लेकिन पंचायत सचिवो को मात्र आश्वासन का झुनझुना पकड़ाया जा रहा है। महापंचायत के न होने और लंबित समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए सरकार और उसके मुखिया पर बार-बार आश्वासन देकर सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मेन्द्र जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा महापंचायत और समस्याओं के निराकरण के लिए दर्जनो बार आश्वासन दिया गया है, लेकिन किसी भी दृष्टि से पंचायत सचिवों की समस्याओं का निराकरण नही किया गया है। पूरे प्रदेश में हर संवंर्ग को सातवां वेतनमान सरकार द्वारा दिया गया है, लेकिन पंचायत सचिवों को उनके हक व अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई तक प्रदेश के समस्त जिलों, ब्लॉक में आंदोलन व ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाया जा रहा है।
संगठन द्वारा एक बड़े आंदोलन का शंखनाथ भोपाल में किया जाएगा। 30 जुलाई से प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ताला लगाकर कामबंद, कलमबंद हड़ताल करने का मन भी पंचायत सचिव बना चुके है। इसके चलते सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल स्थित पर धाराशायी होने की संभावना है। इस दौरान शंकर जाणी, राजेश दुबे, कन्हैयालाल पटेल, मनोहर सायल, नारायण सेंधव, प्रदेश संगठन मंत्री बलराम जाट, शोभाराम जाट, मीडिया प्रभारी विजय माली, संभागीय संगठन मंत्री राजेश बागवान, हरीप्रसाद राठौड़, विक्रम नागर, विरेन्द्र सिंह राजपूत, अजयपाल सिंह, भगवान सिंह चौधरी, दयाराम सारोलिया, रामनिवास मालवीय, बलराम विश्वकर्मा, विनोद मेहंदिया सहित जिलेभर के पंचायत सचिवो ने उपस्थित होकर आक्रोशित आंदोलन का शंखनाद किया।
इसे भी पढे - नवागत सीईओ का मप्र पंचायत सचिव संगठन ने किया स्वागत!
Comments
Post a Comment