उप संचालक कृषि ने जिले में फसलों का निरीक्षण कर कृषकों को दी सलाह!



देवास - वर्तमान में खरीफ सीजन की फसलें सोयाबीन, मक्का इत्यादि खेतों में कृषकों द्वारा बोई गई है, जो लगभग 20-25 दिन की हो गई हैं। उप संचालक कृषि आर.पी. कनेरिया ने विकासखण्ड देवास के ग्राम सिया तथा विकासखण्ड टोंकखुर्द के ग्राम कलमा, हरनावदा, नाईखेड़ा, कनेरिया, टोंककला तथा बुदासा, बुदासी, भौरासा आदि ग्रामों का भ्रमण किया।








भ्रमण के दौरान खरीफ फसलें अच्छी स्थिति में होकर वर्तमान कीटव्याधी से रहित हैं, साथ ही फसलों में वृद्धि भी अच्छी है। कृषकों को सलाह दी जाती है कि अपनी फसलों की निगरानी सुबह शाम करते रहे और खेतों में पानी भराई की स्थिति में जल निकासी अवश्य करें।

















Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में