प्रताप नगर प्रार्थना स्थली पर लगाए गए पौधों की सुरक्षा पर मंडरा रहा है खतरा!

  •  म.प्र बांस मिशन योजनांतर्गत लगाए गए 6000 पौधों की सुरक्षा को लेकर जनसुनवाई में दिया आवेदन!


देवास। सदगुरु कबीर सर्वहारा प्रार्थना स्थली प्रताप नगर में बांस मिशन योजना अंतर्गत लगभग 6000 पौधे लगाए गए है। शासकीय योजना अंतर्गत बांस मिशन के तहत वृहद स्तर पर पौधे तो लगाए जा रहे हैं, लेकिन पौधों की सुरक्षा को लेकर न तो वन विभाग ने कोई उपाय किए हैं ना कोई शासकीय उपाय पौधों की सुरक्षा के लिए किए गए हैं।


सुरक्षा को लेकर पूर्व  जनसुनवाई में भी कलेक्टर को आवेदन दिया जा चुका है। प्रार्थना स्थली पर ना तो गेट है और ना ही बाउंड्री वाल है इसलिए आवारा पशु पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सेवको व पौधों की सुरक्षा में लगाए गए चौकीदार द्वारा चरवाहों को बार-बार समझाईस देने के बाद भी नहीं मान रहे हैं और विवाद खड़ा करते हैं। 





सतगुरु कबीर सर्वहारा प्रार्थना स्थली सेवा समिति मंगल मार्ग टेकरी द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता से जनसुनवाई में आवेदन देकर समस्या के निराकरण की मांग की गई है। 









Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...