दो समाज के लोगों ने शंकरगढ़ पहाड़ी पर संयुक्त रूप से किया पौधारोपण!
देवास। क्षत्रिय लोनहारी कुनबी समाज एवं लेवा पाटिल समाज द्वारा संयुक्त रूप से हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। दोनो समाज के वरिष्ठ एवं युवाजनों द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर विभिन्न औषधीय एवं छायादार पौधो का रोपण कर उनके पालन-पोषण का संकल्प लेते हुए अन्य समाजों को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कुनबी अध्यक्ष श्रीराम देशमुख, महासचिव धनवंतराव लोखंडे, संगठन सचिव दशरथ खंडागड़े, सहायक कोषाध्यक्ष कृष्णराव भोपते, सक्रिय सदस्य भावेश भोपते, टिकेंद्र चडोकर, लेवा पाटिल समाज से घनश्याम बोरोले, पंधरी झोपे आदि उपस्थित थे।
इसे भी पढे - उत्कृष्ट विद्यालय देवास में 657 दिव्यांगजनों को 960 निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का किया वितरण!
Comments
Post a Comment