रेलवे स्टेशन के पास स्थित गहरा गड्डा दे रहा दुर्घटना को न्यौता, वाहन चालक आए दिन होते है शिकार!



देवास। रेलवे स्टेशन के पास स्थित गड्ढे का मरम्मतीकरण किए जाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनगर पार्ट 2 निवासी गोपाल अग्रवाल ने नगर निगम आयुक्त एवं कलेक्टर को पत्र लिख शिकायत की है। अग्रवाल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ा गहरा गड्डा स्थित है। जिस पर आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होते रहते है। नगर पालिका सीमा के अंतर्गत वहां पर एक नाला भी निर्मित है। बारीश के दिनों में गड्डा भरा जाता है। जिस कारण उक्त जगह से निकलने वाले वाहन चालकों को गड्डा नही दिखता और वे इसका शिकार हो जाते है। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। 


उन्हे आने-जाने के लिए टूव्हीलर, फोर व्हीलर, ऑटो रिक्शा  का निकलना दिनभर लगा रहता है। यात्रियों के साथ हर वाहन चालक को इस गहरे गड्डे को पार करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार टू व्हीलर चालक इस गड्डे में गिर चुके है। अग्रवाल ने कलेक्टर एवं आयुक्त से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रेलवे स्टेशन के पास स्थित गहरे गड्डे का मरम्मतीकरण किए जाने के आदेश प्रदान करे।












Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में