नई आबादी उज्जैन रोड पर लगी डीपी दे रही दुर्घटना को आमंत्रण, हटाने के लिए दिया आवेदन!



देवास। उज्जैन रोड नई आबादी में लगी डीपी आए दिन दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। डीपी को हटाए जाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता आरबी भाई पटेल ने बुधवार को महापौर जनसुनवाई, कलेक्टर एवं संभागीय यंत्री को आवेदन सौंपा। पटेल ने बताया कि उज्जैन रोड चौराहे नई आबादी में एक बड़ी डीपी स्थापित है। 



उक्त डीपी में कई बार आग लग चुकी है। हवा, आंधी, बारिश के कारण डीपी फाल्ट होने के साथ डीपी के तार नीचे लटक जाते है। व्यस्ततम मार्ग होने के कारण कभी भी बड़ी जनहानि हो सकती है। पूर्व में इसे हटाने को लेकर आवेदन दे चुका हूं, लेकिन कोई कठोर कार्यवाही नही की गई। डीपी के आसपास दुकान व घर बने हुए है। अवारा मवेशी भी दिनभर विचरण करते रहते है। 




कई मवेशियों इस डीपी के चपेट में आ चुके है। पटेल ने मांग की है कि डीपी को हटाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की दीवार के पास लगाया जाए। जिससे भविष्य में होने वाली जनहानि को रोका जा सकता है।










Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...